Reality Life Quotes in Hindi | Truth of Life Shayari |जीवन की सचाई शायरी
दोस्तों आपके लिए हम लेके आए है Reality Life Quotes in Hindi जिंदगी की कुछ एसी सच्चाई होती है, जो हर किसी के साथ कभी न कभी होती ही है। उसी के ऊपर आपके लिए लेकर आये हैं Truth of Life Shayari
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
Reality Life Quotes in Hindi
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।
अंदाजे से ना नापिये किसी इंसान की हस्ती,
Reality Life Quotes in Hindi
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..
कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।
सपने उम्मीद से नहीं ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं।
Life Quotes in Hindi
पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो
कि पैसे खर्च करने के लिए जिंदगी में वक्त ही ना बचे
सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही
Motivational reality life quotes in hindi
अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी
तेवर नहीं मानो कपड़े हैं
reality life quotes in hindi
जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।
बिना कोशिश किये कैसे पता चलेगा कि
तुम ये काम कर सकते हो या फिर नहीं
सच ना हो मानो दवा हो कोई
truth reality life quotes
हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे,
positive reality life quotes in hindi
खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
जो हासिल नहीं हुआ बस वही याद रह जाता है
बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी ..
अरसे हो गए उस अरसे को
जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।
कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है
जब तक तुम्हारे अंदर हो।
रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी
positive reality life quotes in hindi
बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था
और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।
Meaningful reality life quotes in hindi
मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती,
लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।
घाव लगे फिर भी दिखाना मत लोग आएँगे
reality life quotes in hindi
मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर नमक लगा कर जाएंगे।
उलझन तुझे क्या बताऊँ ऐ जिंदगी,
तेरे गले लगकर तेरी ही शिकायत करनी है…….!!
दुनिया धोखा देकर अक्लमंद हो गयी,
Reality life quotes
और हम भरोसा करके गुनाहगार हो गए
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता है।”
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो नींद से हो,
अहम से हो या फिर वहम से हो
कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं
Best reality life quotes
बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।
मिली थी जिंदगी किसी
के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है कागज
के टुकड़े कमाने के लिए
आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना
Reality life quotes In hindi
और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।
ज़िन्दगी में हमेशा एक बात
ध्यान रखना जो चीज़
कमा सकते हो उसे दूसरों से
मांगना बंद करो..
दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था
Reality life quotes in hindi 2 line
एक के रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए।
चल ज़िन्दगी ! नई शुरुआत करते हैं।
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते हैं।
लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है
या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।
दरवाज़ा छोटा ही रहने दो
अपने मकान का
जो झुक के आ गया समझो
वही अपना है.
12 Positive reality life quotes in hindi
आज कल ऐसा दौर चल रहा है
जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है
उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
किरण चाहे सूरज की हो
या आशा की जीवन के सभी
अंधकार को मिटा देती हैं..
हकीकत के रूबरू हुए तो जाना
ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।
सिर्फ साँस चलने को ही
जिंदगी नहीं कहते,
आँखों में ख्वाब और दिल में
उम्मीदें होना भी जरुरी है।
अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है,
जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है।
खुलकर उड़ने का शौक हमें भी है
जिंदगी में, पर घर की जिम्मेदारियों
ने जकड़ रखा है ..
रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ
की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।
इन्सान सफल तब होता है…
जब वो दुनियां को नहीं,
बल्कि खुद को बदलना शुरू
कर देता है…!!!
मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर
मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं।
ज़िंदगी में
जो हम सह तो सकते हैं।
पर किसी से कह नहीं सकते..
मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था
आज मुसीबत के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।
10 Truth reality life quotes in hindi
ऐ ज़िन्दगी…तेरी नाराज़गी
से क्या होगा..!
मुस्कुराहट मेरी आदतों में
शामिल है..!
ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है लोगों की
पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।
दुनियाँ की कोई चीज
इतनी जल्दी नहीं बदलती
जितनी जल्दी
इंसान की नीयत और
नजरें बदल जाती हैं।
ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं
भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है।
इतना आसान कहाँ है जीवन को जीना,
बहुत बार खुद बिखरना पड़ता है,
कुछ रिश्तों को समेटने के लिए.
माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है
की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
10 Motivational reality life quotes in hindi
पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए साथ रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर साथ रहती है।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।
अंदाज़े का इस्तेमाल अंधे करते हैं,
कामियाबी पाना चाहते हो तो आत्मविश्वास के साथ चलना।
अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना ,
क्योंकी रोने के बाद हंसने का मजा ही कुछ अलग आता है।
उसकी परिस्तिथि कभी खराब नहीं होती,
जो स्तिथि को समझ कर प्रतिकिर्याकरते हैं।
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
जीवन के इस खेल को हार कर छोड़ देना आसान है,
परन्तु जीत जाना गौरवपूर्ण है।
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।
15 Reality life quotes in hindi attitude
जिंदगी में लोग आपका तब तक ही साथ देंगे
जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती|
बेहतर जिंदगी जीने के लिए,
सबसे पहले बेहतर मेहनत करनी पड़ती है।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
जिस व्यक्ति के जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता,
वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं होता।
ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो ,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।
ज़िन्दगी हर समय आपसे बात करती है
बस इससे सुनने की ज़रूरत है।
मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।
आजकल सब यही कहते रहते है
वक्त नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की Busy वक्त हो गया है
या आदमी।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
Reality meaningful reality life quotes in hindi
जिसने भी कहा हैं यह सच ही कहा है
की जिंदगी में माता-पिता के अलावा और
कोई भी शक्श साथ नहीं देता है।
मुरझा जाते है वो लोग पेड़ों की तरह,
जिन्हें हद से ज़्यादा रूलाया जाता है|
हमें सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही और
चीजों में करे और अमल किन्ही और चीजों पर।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
जो लोग खुद से ज्यादा दूसरो पर भरोशा करते है
सच में वही लोग सबसे ज्यादा धोखा खाते है
जैसे हम चीज़ो को देखते है,
वैसे ही वो हमे दिखती है सोच बदलती है चीज़े नही।
50+ 2 line Reality Life Quotes in Hindi
विचार हमेशा अच्छे रखो,
क्योंकि हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते है।
सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
ज़िन्दगी वो नहीं होती तो ख्वाबों में होती है ज़िन्दगी वो है
जो हकीकत में घटती है।
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।
हकीकत ये है की हकीकत और ख़्वाब में ज़मीन और
आसमान का फ़र्क़ है।
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है,
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश हैं।
हकीकत नज़रअंदाज़ की जा सकती है
मगर उसे छुपाया नहीं जा सकता।
एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
- ज़िन्दगी में दर्द सिर्फ तब ख़त्म होंगे जब तुम ज़िंदा नहीं रहोगे।
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
ज़िन्दगी में कभी खुशियां ढूंढ़नी नहीं
पड़ती बल्कि खुशियां हमे खुद ढूंढ निकलती है।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
ज़िन्दगी कोई फिल्म नहीं है
यहाँ सब कुछ कभी भी ठीक नहीं होता।
लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।
ख़ुशी और प्यार ढूंढनी नहीं चाहिए ये हमे ढूंढें यही बेहतर है।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
वक़्त और पैसा इंसान के पास कितना भी हो कम ही लगता है।
कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं,
अन्धकार जितना भी गहरा हो,
आगे बढ़ती हैं,
और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।
गलती मनवाने से नहीं मानने से मसले जल्दी हल हो जाते हैं।
रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।
ज़िन्दगी बहुत लम्बी है
अपना दिल हर बात पर छोटा मत किया करो।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
जिंदगी में वही शक्श के आपका सच्चा मित्र होगा
जो आपके बुरे वक़्त में आपके साथ खड़ा होगा।
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।
मुश्किलें जिंदगी में हमें बर्बाद करने के लिए नहीं
बल्कि हमें सीख देने के लिए आती है।
Best Reality Life Quotes in Hindi
अपना जीवन वही बेहतर बना पता हैं
जो लोगो की सुनकर नहीं
बल्कि खुद की सुनकर अपना भविष्य बनाता है।
जीवन में हार जीत तो चलती रहती हैं
लेकिन हर वक़्त खुश वही शक्श रह पाता हैं
जो अपनी हार से हमेशा कुछ
सीखता है और अपनी जीत को कभी भी अपने सर पर चढ़ने नहीं देता।
आज जो तुम्हारी बुराई कर रहे हैं
2 line reality life quotes in hindi
उन्हें करने दो एक दिन वक्त खुद उन्हें जवाब दे देगा।
व्यक्ति की असल पहचान उसके पैसो से नहीं
बल्कि उसकी नियत देखकर होती है
आपके हर सपने साकार होंगे बस आज से ही
उन्हें साकार करने के प्रयाश में जुट जाओ।
मेहनत का मार्ग एकमात्र ऐसा मार्ग हैं
जो आपके जीवन को आगे चलकर सरल बना सकता है।
ईश्वर भी उसी शक्श की सबसे ज्यादा परीक्षा लेता हैं
जो उस परीक्षा को पास करने का साहस रखता है।
मुश्किलों से घबराने की बजाय उनका डट कर सामना कर ही
आप एक बेहतर इंसान बन पाएंगे।
माँ-बाप के आलावा जीवन में आपका साथ
कोई दूसरा शक्श पूरी शिद्दत के साथ कभी नहीं निभा सकता।
वक्त का क्या हैं आज अच्छा हैं
कल बेकार होगा बस इस बदले वक्त के साथ
हमें खुद को नहीं बदलना है तभी हम खुश रह पाएंगे।
ख्वाहिशे रखना अच्छी बात हैं जीवन में,
लेकिन जरुरत से ज्यादा ख्वाहिशे जीवन को कठिन बना देती है।
जीवन का एकमात्र सच यही है हैं
की लोग हमारे काम करने से भी जलेंगे और
हमारे काम ना करने से भी जलेंगे।
दूसरो के भरोसे रहना छोड़ दिया है,
reality life quotes in hindi 2 line
आप अपने दम पर खाना सीख लिया है
THANKS FOR VISITING 🙂