100 + Love Images shayari in Hindi

 BEST LOVE SHAYARI WITH IMAGES IN HINDI 

सच्चे प्यार को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है, लेकिन यहां हम दिखाएंगे कि कैसे प्रेमी शायरी की मदद से अपने प्रेमी के साथ अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। तो हमने इस 2022 बेस्ट लव शायरी (ट्रू लव शायरी इन हिंदी, बेस्ट लव स्टेटस, लव शायरी इमेजेज, ब्यूटीफुल लव एसएमएस, रोमांटिक लव शायरी, लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड) को हिंदी में पोस्ट किया है। अभी पढ़ना शुरू करें और अपनी भावनाओं को अपने प्रेमी के साथ साझा करें।

Love Images shayari in Hindi

प्यार कोई बोलकर दिखाने
की चीज नहीं होती,
इसे बस दिल से महसूस
किया जा सकता है !!✍🏻

Love Images shayari in Hindi
love shayari in hindi for wife


 
बहुत ही खूबसूरत है
तेरे एहसास की खुशबू,💘💘
जितना भी सोचते है
उतना ही महक जाते है ।💘💘

Love Images shayari in Hindi
beautiful hindi love shayari 



“तुम” मेरे हो…ऐसी “हम”…
“जिद” नही करेंगे……
मगर हम “तुम्हारे” ही रहेंगे…
ये तो “हम”…”हक” से कहेंगे……💘

Love Images shayari in Hindi
love line in hindi 



ना❌ खूबसूरत👌🏼 ना✖ अमीर💰
ना❎ शातिर🧐 बनाया 😌था
उस👉🏼 रब☝🏾 ने तो मुझे
तेरे 👉🏼ख़ातिर💑 बनाया🥰 था

Love Images shayari in Hindi
True line fro love 



#प्यार कभी #Caste🙁 और
#Religion☝ नहीं देखता,
प्यार सिर्फ एक👉 #सच्चा और
#वफ़ादार 👑दिल❤ देखता हैं !!

Love Images shayari in Hindi
love shayari for girlfriend 



मोहब्बत की बातों में
मुस्कुराहट भी अजीब होती है
बात कहनी भी नही होती है
लेकिन छुपानी भी पड़ती है

Love Images shayari in Hindi
Hindi romantic


प्यार अनकहे शब्दों का संसार है
जिसे सिर्फ दिल💓 ही समझता है…

Love Images shayari in Hindi
About love shayari in hindi 



प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है

Love Images shayari in Hindi
carefully shayari in hindi 



दिल में सब को आने देता हूँ…
शक न करलेकिन तू जहाँ बसती है…
वहाँ किसी को नही जाने देता🐿

Love Images shayari in Hindi
 romantic whatsapp status


ये इश्क़ और मुहब्बत की रवायत भी अजीब है..
जिसको पाया नही उसको खोना भी नहीं चाहते..!!

Love Images shayari in Hindi



तुमसे शिकायत भी है
और प्यार भी है
तेरे आने की उम्मीद भी नही
और इंतेज़ार भी है 🐿

Love Images shayari in Hindi
love quotes for wife 



आसानी से जो मिल जाए
वो तो किस्मत की बात है,
सूली पर चढ कर भी जो ना मिले,
उसे मोहब्बत कहते हैं।

beautiful love quotes
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ;
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ;
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी;
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।

sad love shayari in hindi
आज फिर उसने मिलने का वादा किया था,
एक साथ जीने मरने का इरादा किया था।
जो दूर हो गए हमसे तो कोई मजबूरी ही होगी,
वरना प्यार तो यारों हमसे उसने भी हद से ज़्यादा किया था।

Love Images shayari in Hindi
 romantic whatsapp status


कुछ भी लिखूँ, कुछ भी कहूँ ,,
बिन तुम्हारे सब अधूरा है…

Love Images shayari in Hindi
2 line love shayari 



मुस्कुराना अच्छा है,
लेकिन तेरी मुस्कुराहट का
कारण बनना और भी अच्छा है…

Love Images shayari in Hindi
 in Hindi romantic whatsapp status


इतना चाहा है तुमको कि और क्या चाहूँ
सच कहुँ तो बस तेरा साथ चाहूँ

Love Images shayari in Hindi
Deep Love Shayari In Hindi 



कुछ मोहब्बत की कुछ इबादत की झलक है
तुझमे, 💘किस रिश्ते मै बांधू हर रिश्ते की महक है तुझमे..!!

Love Images shayari in Hindi
Romantic shayari image 


ख्वाहिश नहीं है अब हमें उम्र-ए-दराज़ की,..
बस, तेरे पहलू में गुजरे, चाहे उम्र हो एक रात की!

Love Images shayari in Hindi
Romantic image status 


क्यूँ खुद से ही बग़ावत करते हो,
मान क्यूँ नही लेते तुम्हे भी इश्क़ है,,,

Love Images shayari in Hindi
romantic quotes image 


नज़रों से ना देखो हमें..
तुम में हम छुप जायेंगे..
अपने दिल पर हाथ रखो तुम..
हम वही तुम्हें मिल जायेंगे…

Love Images shayari in Hindi
romantic quotes in hindi image 


हजारों लोग मिले मौजों की रवानी में
तुम ही बस याद रहेजिंदगी की कहानी में

Love Images shayari in Hindi
Dil Love Shayari

🌹तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन..
और तुम पूछते हो , मुझे याद किया या नही..

आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की।


Love Images shayari in Hindi
2 line sad love shayari in hindi
 
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर, 💔
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में..💞

Love Images shayari in Hindi
love shayari image 


दिल में तुम्हारी यादें, बंद जुबां पर तुम्हारा ही जिक्र है🌹
🌹बेहद कशमकश में है दिल, ये इश्क है या फिक्र है🌹🌹

Love Images shayari in Hindi
romantic quotes  fro love 


लौटी है दिल मे धडकन…ख्वाबों मे उनके आने से,
ज़िन्दगी कुछ दूर तलक चलेगी….इसी बहाने से..!



दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट Romantic shayari जरूर पसंद आयी होगी. हमारा हमेशा ये प्रयास रहेगा की हम आपके लिए अच्छे से अच्छा SHAYARI देते रहें ताकि आप और आपके LOVE के बीच का रिश्ता और मज़बूत बानी रहे. क्यों की अगर आपका कोई LOVER है तो आपको उसकी अहमियत अच्छे से पता होगा. एक LIFE PARTNER हमारा जिंदगी भर कितना सपोर्ट करता है जब हम उन्हें Heart touching Romantic shayari लिख कर सन्देश भेज सकते हैं . और अगर आपके पास भी कोई कविता संग्रह है जैसे अगर आप अपनी डायरी में कविता लिखते हैं तो आप अपनी कविता कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, हम आपकी कविता आपके नाम के साथ shayari-king.com वेबसाइट पर डालते हैं। अगर आपको हमारी वेबसाइट पसंद आए तो कृपया शेयर करें। keep in touch stay tuned thanks.( have a good day )

Leave a Comment