हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य हिंदी में
हेलो दोस्तो स्वागत है आपका फिर से एक नए ब्लॉग के साथ अगर आप हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह हो जहा आज हम पचास से ज्यादा हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य आपके के साथ शेयर करेंगे जिन्हे पढ़कर आपका जनरल नॉलेज काफी हद तक बढ़ जाएगा। मुहे उम्मीद है की ये ब्लोगे पसंद आएगा
हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य हिंदी में |
Amazing Unbelievable Facts in Hindi 2022
- पुरुष के private part पर लात मारने से 9000 डेल का दर्द उतपन्न होता है जो 132 बच्चे पैदा करने या 3200 हड्डियां एक साथ टूट जाने के बराबर है ।
- 2005 की बात है , 7 लोग मिलकर एक लड़की के साथ जंगल मे छेड़छाड़ कर रहे थे , तभी वहां एक शेर ने आकर उन सातो को मार डाला और जब तक वहां पर लड़की की मदद करने के लिए कोई आया नही शेर वही खड़ा रहा !
- जब भी कोई अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष से वापस लौटता है तो उसकी लम्बाई 2 इंच बढ़ जाती है । ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि इंसान के शरीर में रीढ़ की हड्डी मौजूद होती है जिससे कई और लचीली हड्डियां जुड़ी होती हैं । गुरुत्वाकर्षण शक्ति की मदद से ये लचीली हड्डियां फैलने लग जाती है जिस कारण इंसान 2 इंच लम्बा हो जाता है ।
- जब आप Google पर 241543903 Search करते है तब आपको फ्रीज में अपनी गर्दन डाले हुए लोगों की तस्वीरें देखने को मिलेगी ।
- पूरी दुनिया में 250 मरे हुए लोगों को बर्फ में रखा गया है जो कि भविष्य की तकनीक से वापस जीवित होने की राह देख रहे है ।
Daily Facts in hindi
- रूस विश्व का सबसे बड़ा देश है आपको जानकर हैरानी होगी इसके एक हिस्से पर दिन तो एक हिस्से पर रात होती है
- जापान में एक होटल है जिसमे प्लेट की जगह पर लड़की की Body पर खाना परोसा जाता है , इस होटल नाम Nyotaimori है ।
- थाईलैंड में एक गुफा है जिसे नाका गुफा कहा जाता है जो एक विशालकाय साँप की तरह दिखती है । ऐसा माना जाता है कि सदियों पहले एक सांप को पत्थर होने का श्राप दिया था ।
- दुनिया में 3 ऐसे देश भी है जहाँ Youtube बैन है : चीन , ईरान और उत्तर कोरिया ।
Read amazing in hindi :- click here
- T – series में ‘ T ‘ का मतलब त्रिशूल हैं गुलशन कुमार जो इसके ऑनर थे । वह शिव जी के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए उन्होंने अपनी कंपनी का नाम यह रखा ।
- क्या आप जानते हैं ? आपने कॉमेडी मूवी pk को जरूर देखा होगा पर उसमे आपने नोटिस नहीं किया होगा की पूरी फिल्म में आमिरखान ने एक भी बार अपनी आँखों की पलकें नहीं झपकाई थी ।
- साल 2017 मे रूस मे एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया गया था जो लोगों को मारकर उनके मांस का आचार बनाकर खाते थे इन दोनों लोगों ने मिलकर 30 से ज्यादा लोगों को मारकर उनके मांस को खाया था ।
- मोनालिसा की पेंटिंग के बारेमे कहा जाता की अगर आपका मन खुस है तो ये पेंटिंग मुस्कुराती नज़र आएगी , अगर मन दुःखी तो यह उदास ! मोना लिसा के होठों को बनाने में 12 साल लग गए थे ।
Science facts in hindi
- हमारे उंगलियों में यह रेखाएँ तब बननी शुरू होने लग जाती हैं जब हम माँ के पेट मे लगभग 4 महीने के होते है , इन रेखाओं को भी सूचना DNA देता है , आश्चर्य है कि ये रेखाएँ किसी भी परिस्थिति में हमारे माता पिता संसार के किसी भी मानव से मेल नहीं खाती , रेखाएँ बनाने वाला इतना विशिष्ट है कि वह अरबों ख़रबो की संख्या में प्राणी जो इस संसार में हैं और जो गुजर चुके है उन सभी की उंगलियों में उपस्थित इन रेखाओं के एक एक डिज़ाइन से परिचित है और हर बार एक नए प्रकार का डिज़ाइन स्थापित HRANIH करके खुद को सिद्ध करता है , जानकर आश्चर्यजनक होगा कि जलने , कटने या मिटने पर ये रेखाएँ वापस उसी रूप में विकसित होती है जिनमें एक डॉट का भी अन्तर नही होता , कोई तो है जो ये सब कर रहा है और चला रहा शायद वहीं ईश्वर है जो हर चीज में सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप में विद्यमान है
- साल में 365 दिन होते हैं और हर गुजरते दिन के साथ साल का एक एक दिन कम होता जाता है । लेकिन 29 फरवरी साल का एक ऐसा दिन है जो 4 साल में एक बार ही आ पाता है दरअसल इसकी भी एक वजह है . पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365.25 दिन लगते हैं । अब एक चौथाई दिन यानी छह घंटे का दिन तो हो नहीं सकता इसलिए चार साल के छह छह घंटों को जोड़कर 24 घंटे का एक दिन फरवरी के महीने में जोड़ दिया जाता है । जिस साल में फरवरी 29 दिन की होती है उसे लीप वर्ष कहा जाता है ।
- कनाडा के केविन फास्ट ने 17 सितंबर , 2009 को 188.83 टन वजन भारी विमान को 28 फीट 10.46 इंच तक अपने शरीर से बांधकर खींच लिया था । यह रिकॉर्ड ऑफिशियली गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है ।
- रुद्राक्ष का फल वास्तव में चमकीले नीले रंग का होता है । जब यह सूख जाता है तो यह हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रुद्राक्ष का रूप ले लेता है ।
Gk Facts in hindi
- क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे फल का नाम युबारी खरबूजा है , जिसको जापान में उगाया जाता है । साल 2014 में एक जोड़ा यूबारी खरबूजे को 26,000 डॉलर करीब ( 16.64 लाख रुपए नीलाम किया गया था ।
- इथोपिया के बॉडी जनजाति में सबसे सबसे आकर्षक पुरुष उस व्यक्ति को माना जाता है जिसका पेट बाहर होता है जिसका पेट जितना बड़ा होता है उसे उतना ही आकर्षक माना जाता हैं ।
- विद्यार्थियों को एग्जाम के पहले केला खाना चाहिए , इससे उनमें एनर्जी बनी रहती है , और केले में मौजूद हाई पोटेशियम उनके दिमाग को तेज बनाता है , जिससे परीक्षा लिखने में बहुत मदद मिलती है ।
- साल 2017 में सऊदी अरब से कोची ( भारत ) आ रहा विमान जब 35000 फीट की ऊंचाई पर था , तभी विमान में मौजूद एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था जेट एअरवेज ने पहली बार अपने विमान की उड़ान में बच्चे के जन्म से खुश होकर शिशु को आजीवन विमान में मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दिया था ।
- ब्रूस ली की किक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक शूट को 34 फ्रेम धीरे करना पड़ता था ताकि स्क्रीन पर यह न लगे कि ब्रूस नकली एक्टिंग कर रहे हैं । क्योंकि किसी भी आम शख्स के लिए इतनी गति में लात चलाना लगभग नामुमकिन था ।
- ब्राजील और वेनेजुएला के कुछ आदिवासी समुदाय अपने ही मृत रिश्तेदारों की अस्थियां खाते हैं । शव को जलाने के बाद बची हड्डियां और राख का सेवन किया जाता है । इसके लिए वह केले के सूप का इस्तेमाल कर सकते हैं । ऐसा करने से यह लोग अपनों के प्रति जुड़ाव और प्यार महसूस करते हैं । रोचक
- चीन के लिउझोउ नामक शहर में दुनिया का सबसे पहला ‘ Forest City ‘ बनाया जा रहा है । यहाँ लगभग 30,000 लोग रह सकेंगे , इस शहर में सारी इमारते और रास्ते पेड़ और पोधो से भरे होंगे । जिससे ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण जैसी बड़ी आपदा को नियंत्रण में रखा जाएगा
- चाइना ( China ) आज कंगफू में विश्व प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप लोगों को पता है चीन को कंगफू सिखाने वाला भी एक भारतीय था , जिनका नाम था बोधिधर्मन ।
Amazing Facts In Hindi About Animals
- चीते दहाड़ नहीं सकते वे केवल बिल्ली की तरह म्याऊँ कर सकते हैं ।
- दुनिया का आखिरी सफेद जिराफ । दुनिया में अब सिर्फ एक ही सफेद जिराफ बचा है , केन्या में दो सफेद जिराफों की शिकारियों ने हत्या कर दी थी , जिसके बाद अब सिर्फ एक ही सफेद जिराफ बचा है ! इसके बाद जिराफ की ये प्रजाति लगभग पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी .
- बिच्छू के 3.7 लीटर जहर की कीमत 266 करोड़ होती है ! बिच्छू का ज़हर पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे महँगा लिक्विड है . !
- केरल के कोच्चि जिले में स्थित अनंतपुर मंदिर में बबिया नाम का एक शाकाहारी मगरमच्छ रहता है । यह दुनिया का इकलौता शाकाहारी मगरमच्छ है जो सिर्फ मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को ही खाता है । मंदिर के पुजारियों के अनुसार यह मगरमच्छ मंदिर का रक्षक है , जो तालाब की मछलियों तक को नुकसान नहीं पहुंचाता है ।
- हाथी अपने सूंढ़ में एक बार में करीब 8 से 9 लीटर तक पानी रख सकते हैं । इनके सूंढ़ इतने शक्तिशाली होते हैं की वो अपने सूंढ़ से करीब 350 किलोग्राम तक का वजन एक बार में उठा लेते हैं । रोचक तथ्य
- आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लू व्हेल 188 डेसीबल तक ध्वनि निकाल सकती है जो लगभग 852 किलोमीटर तक सुनाई देता है ।
- अगर एक बत्तख के बच्चे ने पैदा होने | के 10 मिनट बाद आपको देख लिया तो वह आपको ही माँ समझने लगेगा ।
- सेलफिश एक ऐसी मछली है जो 109 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से पानी मे तैर सकता है ।
- गरमाई नाम की मछली पानी में तैरती भी है और जमीन पर चलती भी है और यह हवा में उड़ भी सकती है । क्या आपने ये मछली देखी है ?
- एक Blue Whale इतनी बड़ी होने के बावजूद भी मनुष्य को नहीं निगल सकती है क्योंकि उसके गले का साइज एक फुटबॉल जितना ही होता है ।
दोस्तों आशा है आपको ‘हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य हिंदी में जानकारी आप को पसंद आया होगा ! और इस हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य हिंदी में के माध्यम से आप को कुछ नई जानकारी मिली होगी ! आप अपनी राय कमेंट कर के जरूर बताना ! फिर मिलते हैं किसी और ब्लॉग में !
धन्यवाद !