Interesting Facts in Hindi रोचक तथ्य हिंदी में 2022
Interesting Facts in Hindi 2022 |
Interesting Facts in Hindi 2022
क्या आप जानते हैं ? फाँसी देते वक्त जल्लाद
हिन्दू कैदी के कान में राम राम और
मुस्लिम कैदी के कान में सलाम कहता है
और ये कहता है मैं अपने फर्ज के आगे मजबूर हूँ
इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है ।
क्या आप जानते हैं ?
इंडोनेशिया के 20,000 के नोट पर गणेश जी को दर्शाया गया है ,
इंडोनेशिया के बाली में 83 % लोग हिन्दू धर्म का पालन करते हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की
मोंटबलैक कंपनी का पैन इस्तेमाल करते है
इस पैन की कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रूपए है
Amazing facts in hindi 2022
अमेरिकी सरकार ने चांद पर आदमी भेजने
और ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में बराबर टाइम
और पैसा खर्च किया 10 साल और 100 बिलियन डॉलर था ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि
इंटरनेट के डेटा का लगभग 97 % डेटा सेटेलाइट के जरिए नहीं
बल्कि समुद्रों में बिछे हुए केबल के जरिए ट्रांसफर होता है ।
चीन के एक आदमी ने Coca-Cola की 1.5 लीटर की बोतल को
10 सेकेंड में पीने की कोशिश की थी और
उसने पी भी ली थी , लेकिन पीने के कुछ देर बाद ही उसकी
मौत हो गयी क्योंकि उसके शरीर में बहुत ज्यादा गैस बन गयी थी ।
Interesting Science facts in hindi
विज्ञान के अनुसार यदि हम अपने आप को कम रोशनी वाली कमरे
के शीशे में 10 मिनट से ज्यादा देखे तो
हमारा दिमाग एक केमिकल रिएक्शन की वजह से
Blood Marry जैसे भूत को दिखा सकता है ।
लेकिन यह भूत असल में नहीं बल्कि हमारे दिमाग द्वारा ही बनाए जाते है ।
Netflix पर रिलीज हुई एक फिल्म वेरोनिका ,
दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है ।
Netflix का कहना है कि 100 में से 1 ही इस फिल्म
को पूरा देख पाते है । विशेषज्ञों का कहना है
कि इस फिल्म को देखकर कमजोर दिल वालों की जान भी जा सकती है ।
Life Facts in Hindi
आपके जीवन की 50 % समस्या की वजह आपका मोबाइल है .
ये हमेशा आपके दिमाग को किसी न किसी चीज़ से बांध कर रखता है
जिसकी वजह से आप कुछ ना कुछ सोचते रहते हो और
टेंसन बढ़ती चली जाती है इसलिए मोबाइल का इस्तेमाल कम करें .
क्या आप जानते हैं ?
किसी भी पानी की बोतल पर लिखी expiry date
पानी के खराब होने की नहीं बल्कि उस बोतल के खराब होने की होती है
मनोवैज्ञानिक Facts – रिसर्च के अनुसार जितना सुंदर आप खुद को शिशे में देखते हो
दूसरे लोग आपको उससे 20 प्रतिशत ज्यादा सुंदर देखते है .
मतलब आप जितना सोचते हो आप उससे 20 प्रतिशत ज्यादा सुंदर हो .
Interesting Facts of Life in Hindi
कैंसर के मरीज के बाल क्यों झड़ जाते है ?
कैंसर के मरीज को ठीक करने के लिए डॉक्टर कीमोथेरेपी दवाइओ का उपयोग करते है
कीमोथेरेपी कैंसर कोशिकाओं को तेजी से नष्ट करता है
और उस दवाइओ का असर शरीर पर भी होता है
जिसमें बाल झड़ जाते है । कीमोथेरेपी दवाइओ का उपयोग करने पर बाल झड़ जाते है ।
मनोवैज्ञानिक सच – कभी भी लेट कर पढ़ाई ना करें
इससे दिमाग को नींद का और थकान का सिग्नल मिलता है
और सच में नींद आने लगती है
Amazing मनोवैज्ञानिक Fact – अगर आपके मन मे किसी बीमारी का थोड़ा सा भी डर है
तो आपका दिमाग आपके शरीर में उस बीमारी के लक्षण उत्त्पन्न कर देगा .
क्योंकि हमारा दिमाग इतना शक्तिशाली है
कि वह किसी बीमारी का इलाज भी कर सकता है
और बीमारी पैदा भी कर सकता है
Interesting 2 LINE FACT IN HINDI
क्या आप जानते हैं ?
लाल चंदन लकड़ी सोने से भी महंगी होता है
एक आम मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में
अपनी दिमागी क्षमता का केवल 10 प्रतिशत ही उपयोग करता है ।
एक ग्लास पानी पीने के बाद
इंसानी दिमाग 14 % तक तेज काम करता है ।
एक मामूली एक्सरे ( x – ray )
करवाने से शरीर को इतनी हानि होती है
कि उसकी भरपाई करने में 1 वर्ष का समय लग जाता है ।
True Interesting Facts About Life in Hindi
अपने स्मार्टफोन में * # 07 # टाइप करें और
जाने की आपके मोबाइल का रेडिएशन कितना है
अगर यह 1.6 wt / kg से ज्यादा है
तो अपना स्मार्टफोन तुरंत चेंज करें ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि
मानव मस्तिष्क में इतनी तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं
कि उन्हें गिनने में ही लगभग 3,000 वर्ष लग सकते है ।
अच्छी नींद लेने के बाद भी अगर आप थका हुआ महसूस करें
तो आपमे पानी की कमी है .
इस लिए जब भी सो कर उठे थोड़ा पानी जरूर पीयें
रोचक तथ्य हिंदी में 2022
आपको जानकर हैरानी होगी कि
तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है ।
यह सभी प्रकार के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है ,
जो डायरिया , पीलिया , डिसेंट्री और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करते हैं ।
खड़े – खड़े पानी पीने वालों का घुटना
दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीं कर सकता ।
इसीलिए कहा जाता है कि पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए
ज्यादा नमक खाने से इंसान की मौत भी हो सकती है .
दावा किया गया है कि
अगर 70 kg वजन वाला इंसान 70gm नमक खा ले तो उसकी मौत हो सकती है .
Amazing Facts in Hindi 2022
आपको सुनकर भले ही अजीब लगे या
यकीन ना हो लेकिन दुनिया में कलाकारों की लिस्ट
में Simon Berger एक ऐसे कलाकार हैं
जो कि हथौड़े से शीशा तोड़ कर चित्रकारी करते है ।
साल 2011 में एक बंदर को
पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था ।
क्योंकि उसने भारत का बार्डर पार किया था ।
पुरुषों में स्पर्म का बनना कभी बंद नहीं होता है ।
महिलाओं में एक उम्र के बाद अंडे बनने की प्रक्रिया बंद हो जाती है
लेकिन पुरुषों में स्पर्म निर्माण की प्रक्रिया जीवनभर चलती रहती है ।
उम्र बढ़ने साथ साथ पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने लगते हैं ।
Interesting मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य
मनोवैज्ञानिक सच –
सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले आप जिस पर्सन ,
जिस काम या जिस सपने के बारे में सोचते है
आप उस चीज़ से सच्चे दिल से प्यार करते है .
जितना अधिक आप उस व्यक्ति के बारे में
दूसरों से बात करते हैं ,
उतना ही आप उस व्यक्ति के प्यार में पड़ जाते हैं ।
हम एक ऐसे समाज में रहते हैं
जहाँ सुंदरता को रंग से देखा जाता है ,
शिक्षा को मार्क्स से देखा जाता है
और सम्मान पैसा देख कर दिया जाता है ।