50+Golden Thoughts of life in Hindi | Motivational Thoughts

Golden Thoughts of life in Hindi | मोटिवेशनल विचारों हिंदी में 

मोटिवेशनल विचारों हिंदी में दोस्तों जीवन के इन विचारों को न सिर्फ पढ़ते है बल्कि इन्हे पढ़ कर जीवन में भी लागू करते हैं तो आइए इन्हे पढ़ते हैं और अपने जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव भी लाते हैं।
#Golden_Thoughts:-1

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

#Golden_Thoughts:-2
हमारी जिन्दगी साईकिल चलाने जैसी है ,
बैंलेंस बनाये रखने के लिए हमेशा
बिना रुके आगे बढ़ते रहना चाहिए

#Golden_Thoughts:-3
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।

#Golden_Thoughts:-4
हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की
इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है,
बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों
को संभालने की क्षमता है।

#Golden_Thoughts:-5
रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो.

#Golden_Thoughts:-6
हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है
मान लो तो हार है , ठान लो तो जीत है |

#Golden_Thoughts:-7
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है ।

#Golden_Thoughts:-8
जब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

#Golden_Thoughts:-9
“सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के रास्ते से गुजरना पड़ता है ”

#Golden_Thoughts:-10
औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे
तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

#Golden_Thoughts:-11

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

#Golden_Thoughts:-12
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

#Golden_Thoughts:-13
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

#Golden_Thoughts:-14
“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

#Golden_Thoughts:-15
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

#Golden_Thoughts:-16
रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो.

#Golden_Thoughts:-17
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

#Golden_Thoughts:-18
आपका समय बहुत ही कीमती है
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में ।

#Golden_Thoughts:-19
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम
तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

#Golden_Thoughts:-20
नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं,
क्योंकि जब फुलों से गुजरती हैं हवा

तो वो भी खुशबूदार हो जाती हैं ।”

#Golden_Thoughts:-21
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

#Golden_Thoughts:-22

कमजोर व्यक्ति तब रुक जाते हैं
जब वो थक जाते हैं और आगे
नहीं चल पाते,लेकिन एक विजेता
तभी रुकता हैं जब वो विजेता हो जाता हैं ।

#Golden_Thoughts:-23
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…

#Golden_Thoughts:-24
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।

#Golden_Thoughts:-25
कुछ फर्क नही की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,
फर्क तो इससे पड़ता हैं कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।

#Golden_Thoughts:-26
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।

#Golden_Thoughts:-27
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.

#Golden_Thoughts:-28
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

#Golden_Thoughts:-29

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख है तो बँट जाता है

#Golden_Thoughts:-30
जो प्रेरित होना चाहते हैं वो…..
किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”

#Golden_Thoughts:-31
“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

#Golden_Thoughts:-32

“वक्त आपका हैं चाहो तो सोना बना
लो और चाहो तो सोने में गुजार दो ।”

#Golden_Thoughts:-33
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए…

#Golden_Thoughts:-34
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

#Golden_Thoughts:-35
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

#Golden_Thoughts:-36
ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे
तो मिटा लो, अगर चाहते हो कुछ करना,
तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो..

#Golden_Thoughts:-37
अगर दुसरों को दुखी देखकर
तुम्हे भी दुःख होता है तो, समझ लो की
उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है……..

#Golden_Thoughts:-38
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!

#Golden_Thoughts:-39
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें….

#Golden_Thoughts:-40
जिंदगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

#Golden_Thoughts:-41
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है …
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

#Golden_Thoughts:-42
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा….

#Golden_Thoughts:-43
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

#Golden_Thoughts:-44
अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत
की खुशी खो देता है।……

#Golden_Thoughts:-45
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

#Golden_Thoughts:-46
रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो.

#Golden_Thoughts:-47
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

#Golden_Thoughts:-48
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

#Golden_Thoughts:-49
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

#Golden_Thoughts:-50
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

#Golden_Thoughts:-51
पेड़ पर क्षमता से ज्यादा
फल लग जाएं तो उसकी
डालियां टूटना शुरू हो जाती हैं।

और इंसान को
औकात से ज्यादा
मिल जाएं तो वह रिश्तों
को तोड़ना शुरू कर देता है।

नतीजा,

आहिस्ता आहिस्ता पेड़
अपने फल से वंचित हो जाता है,
और इंसान अपने रिश्तों से।
NOTE :- We will help you every time you need a little extra motivation. Best Love Shayari in Hindi and English Font: If you want to get the best love Shayari and share it with your friends then We are providing Latest Collection of Shayari for Love like best Love Shayari, Latest Love Shayari, Hindi Love Shayari, Two Line Love Shayari, Love Sms, and Love Status.

Leave a Comment