30 Amazing Facts in Hindi About Nature

Amazing Facts About Nature in Hindi

धरती पर जीवन जीने के लिये भगवान से हमें बहुमूल्य और कीमती उपहार के रुप में प्रकृति मिली है। दैनिक जीवन के लिये उपलब्ध सभी संसाधनों के द्वारा प्रकृति हमारे जीवन को आसान बना देती है। 
प्रकृति के बारे में  रोचक तथ्य
एक माँ की तरह हमारा लालन-पालन, मदद, और ध्यान देने के लिये हमें अपने प्रकृति का धन्यवाद करना चाहिये।
और हमारे इस प्रकृति में बहुत सी हैरान कर देने वाली बाते हैं जो की आज हम Amazing Facts in Hindi About Nature इस  ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे |

1 to 10 best Fcts in hindi  about nature

30 Amazing Facts in Hindi About Nature
David wilkes 
* David wilkes ने 1960 में बंद शीशे के बोत्तल मे एक पौधा लगाया था 
जिसे आखिरी बार पानी 1972 में दिया गया था और ये पौधा अभी तक जीवित है । 
इस पौधे का बोत्तल के अंदर खुद का इकोसिस्टम है जिसमें पानी भाप बनती है 
और खुद बारिश बन कर गिरती है जिससे इसे न्यूट्रीएंट्स मिलता रहता है , 
सूरज की रोशनी इकलौती चीज है जो पौधा बोत्तल के बाहर से लेता है ।
* दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ पीपल का पेड़ है  
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts Nature
* Black Diamond Apple केवल तिब्बत में पाया जाता है , यह शहद से भी ज्यादा मीठा होता है ।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature
* केसर के एक फूल से केसर के सिर्फ 3 धागे ही मिलते है इसलिए केसर महंगा होता है ।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature

* यह चिड़िया नहीं बल्कि yulan magnolia नाम के पेड़ का फूल है । जो की चिड़िया की तरह दिखाई देता है ।

Amazing Facts in Hindi About Nature
* कुदरत का एक अनोखा फूल anguloa uniflora नाम का फूल सोते हुए बच्चों के जैसे दिखाई देते है . !
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature
 
* यह secretary पक्षी है । इसकी मेकअप , पलकें , नायलॉन पैंट और कपड़े हैं , लेकिन सभी प्राकृतिक हैं ।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature
* Barreleye एक ऐसी अनोखी प्रजाति की मछली है जिसका सिर पारदर्शी ( Transparent ) होता है ।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature
* दुनिया का सबसे मजबूत पत्तों में से एक Victoria Water Lily का पत्ता है जो इंसान का वजन उठा सकता है ।
 
* दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा ” stag beetle ” है इस कीड़े की कीमत लगभग 63 लाख रुपये है ।
 
* 500 ग्राम शहद पैदा करने के लिए मधुमक्खियों को लगभग 20 लाख फूलों पर बैठना पड़ता हैं .
 
* मनुष्य के बाद सबसे समझदार जिव डॉल्फिन माना जाता है ? 
 
* आसमान  से गिरने वाली बिजली 10 watt का होता है 

11 to 20 Amazing Facts About Nature In Hindi

 
* एक छिपकली का दिल 1 मिनिट में 1000 बार धड़कता है.
 
* तितली किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से करती है.
 
* सारे संसार में सिर्फ मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है, जो पीठ के बल सोता है.
 
* दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं.
 
* यदि 500 वर्ष पहले की बात की जाए तो पृथ्वी का एक दिन लगभग 26 घंटे का होता था.
 
* आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि मनुष्य के अंदर इतना लोहा पाया जाता है कि उसकी सहायता से एक लोहे की कील आराम से बनाई जा सकती है.
 
* शहद एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो हजारों वर्षों तक शुद्ध रहता है और खाने लायक बना रहता है.
 
*  कौवा ही एकमात्र ऐसा जानवर है जो आपकी शक्ल को पहचान सकता है और उम्र भर उसे याद रखने की क्षमता रखता है.
 
* एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट के अनुसार हर 5 मिनट में करीब 100 एकड़ वर्षा वानो को काटा जा रहा है जो हमारी खूबसुरत प्राकृतिक को बर्बाद कर रहा है। इस पर ठोस कदम उठाये जाना बेहद आवश्यक है।
 
*  कुरदत की इस अनोखी दुनिया में कई ऐसे अद्भुत समुंदर जीव है जो अपनी ऊर्जा से प्रकाश वा कई मेगावाट बिजली पैदा करने की अनोखी शक्ति है।

21 to 30 Nature Facts in hindi

* इस प्राकृति तथ्य के अनुसार तितलियाँ फूलो का रस अपने पैरों द्वारा चुस्ती है।
 
* भारतीय कमल के पौधे के बीज 300 से 400 साल तक सजीव (नये पौधे पैदा करने में समर्थ) बने रह सकते हैं।
 
* धरती पर जल और स्थल दोनों स्थानों को मिलाकर लगभग 173,000 जहरीली प्रजातियाँ है, जिनमे छिपकलियों और मकड़ियों से लेकर मछलियाँ तक शामिल हैं।
 
* क्या आपको लगता है कि बारिश के पानी में भी विटामिन और खनिज पदार्थ हो सकते हैं। जी हाँ वर्षा के जल में विटामिन B12 उपस्थित होता है।
 
* दुनिया की सबसे बड़ी गुफा मलेशिया में स्थित है जिसका नाम सारावक चैंबर है। यह 701 मीटर लम्बी, 299 मीटर चौड़ी और 70 मीटर ऊँची हैं।
 
* ऑस्ट्रिया के टॉर्न पर्वत में नेडल नाम का एक झरना है जिसके पानी के उपर ठीक 3:30 बजे (दोपहर के समय में) एक इन्द्रधनुष चमकता है।
 
* ताजे पेड़ों से कागज़ बनाने की तुलना में रीसाइकल पेपर से एक टन कागज़ बनाने में 70 प्रतिशत कम उर्जा खर्च होगी
 
* आप इंद्रधनुष को केवल तभी देख सकते है जब आपकी पीठ सूर्य की तरफ हो।
 
* बारिश की बूंदों में खूशबू vitamim B12 के कारण आती हैं।
 
* गोल्डफिश infrared व ultravoilet दोनों तरह की किरणों को देख सकती हैं।

दोस्तों कैसे लगा आपको यह रोचक तथ्य ( Amazing Facts About Nature In Hindi ) । यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर भी जरुर करें।

1 thought on “30 Amazing Facts in Hindi About Nature”

Leave a Comment