Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य हिंदी में 2022

 Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022

जैसे की हमें पता है की ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है
इस पोस्ट में हम आपको दुनिया भर की अलग अलग  FACTS बताएँगे, जिनके बारे में शायद आप ने कभी नही सुना होंगे। ऐसे ही Amazing Facts आज हम आप के साथ हिंदी में Share करेंगे 

मुझे उमीद है की आप ये रोचक तथ्य आपको पसंद  आएंगे

तो चलिये जानते है इस पोस्ट के माध्यम से Amazing Fact in Hindi के बारे में। 


Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
FACTS IN HINDI 

(1.) टिटोनी एक ऐसा पक्षी जिसे छूने से मर जाता है ।


(2.) हाथी 4.8 किलोमीटर की दूरी से पानी को सूंघ सकते हैं।


(3.) पूरी दुनिया में सिंगापुर ही एक ऐसा देश है , जहाँ एक भी खेत नही है ! जब सिंगापुर आजाद हुआ तो यहाँ के हालात इतने खराब थे कि सिंगापुर के पास न तो खेती योग्य ज़मीन थी और न ही खनिज संपदा | लेकिन इसराइल की तरह सिंगापुर को भी छलांग लगाकर आसपास के क्षेत्रों को पीछे छोड़ गया जिसका मुख्य कारण था , बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करना ।



(4.)जापान में बस ड्राइवर अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए जब हड़ताल करते हैं तो वह बसों को चलाना बंद नही करते हैं बस कर्मचारी लोगों से पैसे लेने ही बंद कर देते हैं जिससे हड़ताल भी हो जाती है और यात्रियों को कोई परेशानी भी नहीं होती है ।


(5.)स्कवायर तरबूज ऐसा तरबूज जापान में पाया जाता है एक तरबूज की कीमत 53 हजार रुपए होती है और इसका वजन पांच किलों से ऊपर होता है । इन तरबूजों को चौकोर आकार के कंटेनर में उगाया जाता है जिसकी वजह से इनका आकार भी कंटेनर की तरह हो जाता है ।

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

Juliet rose 90 करोड़ का गुलाब:-रोचक तथ्य

(6.) 90 करोड़ का गुलाब । ये है दुनिया का सबसे महँगा गुलाब जिसका नाम juliet rose है । इसकी कीमत 90 करोड़ रुपए तक होती है । कीतम इतनी अधिक इसलिए है क्योंकि david austin नाम के व्यक्ति ने कई गुलाबों से मिला कर बनाया था । ये गुलाब बेहद मुश्किल से उगता है इसे उगने में 15 साल का समय लगता है ।

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

(7.)11 करोड़ 2 लाख 84 हज़ार का पेन । ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन जिसकी कीमत 11 करोड़ 2 लाख 84 हज़ार है इसका नाम aurora diamante fountain पेन . ये पूरा पेन डाइमंड गोल्ड और प्लेटिनम से मिल कर बना हुआ है ।

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

(8.)इन महिलाओ को नहाने की इजाजत नहीं है अफ्रीका , कुनैन प्रांत में रहने वाली हिम्बा जनजाति की महिलाओं को जीवन मे केवल एक बार नहाने की इजाजत है वो भी अपनी शादी के दिन । वहां की महिलाओं को पानी से हाथ धोने तक कि मनाही है । आप मे से जिन्हें नहाना पसंद नहीं है वो इसी जनजाति में शामिल हो जाओ ।


(9.)1992 में पर्दे पर आई फिल्म Khuda Gawah की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन अफगानिस्तान गए हुए थे । उस दौरान वहां के राष्ट्रपति ने अपने देश की आधी सुरक्षा तंत्र को अमिताभ बच्चन की सुरक्षा के लिए लगा दिया था । जिससे कि उनके ऊपर किसी भी तरह के आतंकवादी हमले ना हो ।


(10.)पुरुषों में स्पर्म का बनना कभी बंद नहीं होता है । महिलाओं में एक उम्र के बाद अंडे बनने की प्रक्रिया बंद हो जाती है लेकिन पुरुषों में स्पर्म निर्माण की प्रक्रिया जीवनभर चलती रहती है । उम्र बढ़ने के साथ साथ पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने लगते हैं ।

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

(11.)Leech नाम के छोटे से कीडे में 32 दिमाग होते हैं और इस कीडे का काम सिर्फ़ खून चुसना है ।

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022

(12.)सांप का जहर दो प्रकार का होता है । 
Neurotoxic – यह जहर दिमाग पर असर करता है । 
Hemotoxic यह जहर खून को जमा देता है ।


(13.)इंडोनेशिया में रेप करने वालो को एक अलग ही सजा है , 
यहां रेपिस्ट को नपुंसक बनाने के साथ  साथ उनमें महिलाओं के हार्मोन्स डाल दिये जाते हैं ।


(14.)” बिच्छू ” कभी भी अपनी माँ को देख नहीं पाते है क्योंकि मादा बिच्छू बच्चे पैदा करने के तुरंत बाद ही मर जाती है , ऐसा इसलिए क्योंकि पैदा होते ही बच्चे अपनी माँ को ही खा जाते है !

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

(15.)इस तस्वीर को दशक की सबसे बेहतर तस्वीर होने का गौरव प्राप्त हुआ था । जिसमें यह हिरण अपने बच्चों को बचाने के के लिए खुद शिकार बन जाती है । इस तस्वीर को खींचने वाले Alison Buttigieg फोटो खींचने के बाद कई दिनों तक तनाव से बाहर नहीं आ पाए थे ।

Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

(16.)यह तस्वीर 1933 में खींची गई तस्मानिया टाइगर की है जो 1950 तक शिकार होने की वजह से लुप्त हो गए , इन का जबडा 120 डिग्री तक खुलता था । लेकिन इंसानों की क्रूरता ने इनका नामो निशान धरती से मिटा दिया , आज यह सिर्फ तस्वीरों में नजर आते है ।
Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य  हिंदी में 2022
Amazing Facts in Hindi

(17.)ये है दुनिया की सबसे सुंदर मकई जो सिर्फ अमेरिका में उगाई जाती है
इसका नाम glass gem corn है ।


(18.)क्या आप को पता है  
किसी बच्चे के जन्म लेने के 10 मिनट बाद उसमे इतने दिमाग का विकास हो जाता है 
की वो ये समझ जाता है की आवाज किस तरफ से आ रही है।



(19.) भारत में 100 शादियों में से केवल 1 शादी का Divorce होता है 
जो की दुनिया में सबसे कम है।


(20.)रक्तदान करने से किसी की जान तो बचाई ही जाती है 
और इससे रक्त देने वाले को कैंसर होने और 
दिल की बीमारियां होने का खतरा भी कम हो जाता है।

Amazing Facts in Hindi :-READ MORE


मुझे उम्मीद है आपको यह ब्लॉग Amazing Facts in Hindi में पसंद आया होगा और इस ब्लॉग के माध्यम से आपको नई जानकारी  मिली होगी आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर दें मिलते हैं ऐसी जानकारी हम आगे भी इस ब्लॉग के माध्यम से आपके साथ शेयर करते रहेंगे ! अगले रोचक तथ्य ब्लॉग में के साथ ! 
धन्यवाद

1 thought on “Amazing Facts in Hindi-रोचक तथ्य हिंदी में 2022”

Leave a Comment